अखंड प्रताप के नेतृत्व में किया सघन जनसंपर्क, एनडीए के लिए मांगा जनसमर्थन
करहाँ (मऊ) : युवा भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी करहाँ के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क किया। लोंगो से मिलकर राजग व सुभासपा के प्रत्याशी डाक्टर अरविंद राजभर को जिताकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया।
शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक भाजयुमो की इस टीम ने देवरिया, करहाँ, बारा, भदीड़, सरकंडा, देवलास, बरबोझी, दपेहड़ी आदि गांवो में मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। अखंड प्रताप सिंह ने कई मुस्लिम बहुल मोहल्लों में जाकर अल्पसंख्यक बंधुओं से संपर्क कर कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया है। आतंकवाद, भ्रष्टाचार के बगैर एक साफ-सुथरे सुशासन की मिशाल पेश की है। इसलिए जाति, धर्म, मजहब, भाई, भतीजावाद सब भूलकर मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।
इस जनसम्पर्क अभियान में मुख्य रूप से विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दयाप्रकाश तोमर, युवा समाजसेवी राहुल सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहां चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक राहुल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी चल रहे थे।
Post a Comment